Friday, January 24, 2025

स्कूल-कॉलेजों में चलाया गया स्वच्छता अभियान

Must read

शामली। 85 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेटों द्वारा सड़क पर स्वच्छता अभियान चलाते हुए लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सडकों पर श्रमदान करते हुए साफ-सफाई की।
बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल एसएन ठाकुर के निर्देश पर शहर के वीवी इंटर कॉलेज, स्कॉटिश इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, श्री सत्यनारायण इंटर कालेज, ब्रिगेडियर होशियार सिंह इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने बटालियन परिसर तथा बटालियन के बाहर सड़क पर व्यापक स्तर से स्वच्छता अभियान चलाया। इससे पूर्व कैडेट्स को संबोधित करते हुए कर्नल एसएन ठाकुर ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर 2 अक्तूबर 2014 को की थी। जिसके बहुत ही सार्थक परिणाम प्राप्त हुए। इस अभियान को और अधिक सार्थक बनाने के लिए देश के आम नागरिकों को भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करना चाहिए। कैप्टन रजनीश कुमार ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी कैडेट्स होने के नाते आप सभी का भी नैतिक दायित्व बनता है कि अपनी नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन करते हुए समाज के विभिन्न वर्गो को इस पुनीत अभियान से जोड़ने का कार्य करे। जब हमारा संपूर्ण परिवेश स्वच्छ और स्वस्थ होगा तो गंदगी के कारण मक्खी, मच्छर तथा अन्य कीटनुओ से फैलने वाली बीमारियों डायरिया, पेचिस, मलेरिया, डेंगू आदि से देश बच सकेगा। इस अवसर पर नायब सूबेदार महेश चंद, हवलदार संजीवन, हवलदार विजय, हवलदार तेजबहादुर, हवलदार अमित, हवलदार अजय थापा, रणवीर सिंह, संजीव पंवार, राजेश,मंजीत, जयेंद्र सिंह, सोमपाल, योगेंद्र कुमार आदि मौजूद  रहे ।