बागपत। बागपत के गौरीपुर मितली गांव में बागपत के भाजपा सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने ओसियन पार्क वाटर वर्ल्ड का विधिवत रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस मौके पर भाजपा सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने कहा कि गौरीपुर मितली गांव में वाटर पार्क खुलने से अब यहां के लोगों को दिल्ली, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, हरियाणा, उत्तराखंड आदि स्थानों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वह अपने गृह जनपद में ही वाटर पार्क का आनंद उठा सकेंगे। उन्होंने वाटर पार्क के संचालक सचिन राजपूत व उनकी पूरी टीम को वाटर पार्क खोलने पर बधाई दी और कहा कि यह वाटर पार्क बागपत जनपद के विकास में मील का पत्थर साबित होगा, ऐसा उनका विश्वास है। उन्होंने वाटर पार्क के दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करने की बात कही।
इस मौके पर भाजपा वरिष्ठ नेता ठाकुर प्रदीप सिंह, वीरेंद्र सिंह प्रधान, युवा भाजपा नेता डा.विनय त्यागी, भाकियू नेता प्रदीप गुर्जर, जाकिर खान, बिजेंद्र सिंह टटीरी, विवेक गोयल, देव मुनि जी महाराज परशुराम खेड़ा, रामनिवास डायरेक्टर, रामपाल पवार, कृष्णपाल चेयरमैन, कृष्णपाल त्यागी, तरसपाल, छिददा प्रधान आदि समेत काफी लोग मौजूद थे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved