Friday, January 24, 2025

जिलाधिकारी ने पुरा महादेव मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Must read

  • जिलाधिकारी ने पुरा महादेव मंदिर पर किया जलाभिषेक
  • जिलाधिकारी ने कावड़ यात्रा/मेला को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

बागपत: श्री परशुरामेश्वर महादेव मंदिर पूरा पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास की महाशिवरात्रि का प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक मेला दिनांक 13 जुलाई 2023 से 16 जुलाई 2023 तक लगेंगा, मेले में काफी संख्या में श्रद्धालु कावड़िया हरिद्वार एवं विभिन्न स्थानों से पैदल पवित्र गंगाजल लेकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं जिसमें पूरा महादेव मंदिर की मान्यता और प्राचीनता मानी जाती है और श्रद्धालु अपने गंतव्य स्थानों को प्रस्थान बागपत से ही करते हैं। इसी क्रम में कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बुधवार को पुरा महादेव मंदिर पहुंचकर मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मंदिर समिति व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी श्रद्धालु को जलाभिषेक करते समय किसी तरह की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। हम सब का उद्देश्य श्रद्धालु की जो आस्था को आसान बनाना है और उनकी तीर्थ यात्रा को सफल कराना है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि जहां सड़कों में पानी भरा है। उन्हें तत्काल गड्ढा मुक्त किया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी को साफ-सफाई के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान ने पुरा महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना की और जलाभिषेक किया।
कल दिनांक 8 जून 2023 को शाम 7:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मेला समिति व संबंधित अधिकारियों के साथ मेले को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से बैठक की जाएगी।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मिश्रा, एसडीएम पूजा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अतुल कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अमित त्यागी सहित आदि उपस्थित रहे।