खंबे तो लगे, विद्युत विभाग में नहीं खिंचवाया तार: संजय उपाध्याय

0
216

शामली। शहर के मौहल्ला अटल विहार निवासी नागरिकों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर विद्युत विभाग पर बिजली के खंबे लगे होने के बावजूद विद्युत लाईन न खींचने का आरोप लगाया है। उन्होंने भीषण गर्मी को देखते हुए विद्युत कनेक्शन दिलाये जाने की मांग की है।
मंगलवार को शहर के मौहल्ला अटल विहार निवासी नागरिकों ने संजय उपाध्याय के नेतृत्व में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह को पत्र सौंपा। जिसमें उन्होने कहा कि कॉलोनी पिछले 7 से 8 साल पुरानी है, लेकिन कॉलोनी में बिजली की सुविधा नहीं है। कॉलोनी में बिजली के खम्बें लगे हुए है, लेकिन तार अभी तक नही डाले गए। विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई। भीषण गर्मी में नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मच्छरों के प्रकोप के कारण बीमारियों के फैलने की आशंका है। उन्होने मामले में जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की। इस अवसर पर मधु, सरबती, ममतेश, सोनिया, अरूण कुमार, पूनम शर्मा, कमलेश, मनोज कुमार, रामबीरी, बालकिशन, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here