जिलाध्यक्ष जयश्री को राष्ट्रीय कोच बननें पर उ.प्र.महिला शिक्षक संघ की पदाधिकारियों ने किया स्वागत

0
227

हापुड़। भोपाल में 10 जून से मायोजित होने वाली राष्ट्रीय विद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता में शिक्षिका जयश्री को कोच नियुक्त करनें पर उ.प्र.महिला शिक्षक संघ की पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर सम्मानित कर बंधाईया दी। जानकारी के अनुसार धौलाना के बेसिक शिक्षा विभाग में बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षिका व जनपद की उ.प्र.महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष जयश्री को 10 जून को अयोध्या से भोपाल के लिए प्रदेश की बीय टेबिल-टेनिस (बालिका) टीम में कोच के रुप में चयनित किया गया है। जयश्री को कोच बनाये जाने पर उ.प्र.महिला शिक्षक संघ की पदाधिकारियों ने फूलमालाओं से सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
संघ की जिला महामंत्री डाक्टर सुमन अग्रवाल व जिला संगठन मंत्री कुसुम लता ने कहा कि शिक्षिका जयश्री द्वारा बेसिक स्कूल के बच्चों को ट्रेनिंग देकर खेल में ट्रेंड किया गया। बच्चों ने प्रतियोगिताओं में जीतकर बेसिक विभाग व जनपद का नाम रोशन किया। भोपाल में भी जनपद के बच्चें जीतकर नाम रोशन करेगें।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीमा तोमर, उपाध्यक्ष आशा, मोनिका प्रभा आर्य, सपन वर्मा, शशि किरण कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी शानू खन्ना, ब्लॉक अध्यक्ष रेनू चौधरी, संगठन मंत्री वन्दना सिंह, विजेता सिंह, ऋतु श्रीवास्तव, अंजू शील, पुष्पा आर्य, शिक्षा सिंह, सारिका सिंह , दीप्ति शुक्ला, पूनम रानी, रोमा सिंघल आदि शिक्षिकाओं ने बधाई दी।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here