Monday, April 22, 2024

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने किया पौधारोपण

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...
  • हरे पौधों से धरती का होगा श्रंगार
  • जो भी काम करें पूरे मन के साथ करे
  • प्रकृति की रचना बहुत सुंदर है इस पर दें ध्यान
  • जीवन को आगे बढ़ाना है तो पौधा लगाना है
  • जिलाधिकारी ने पर्यवरण की दिलाई शपथ

बागपत: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कोर्णाक विद्यापीठ खेकड़ा मे मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने मौलश्री नामक पौधा लगाकर जनपदवासियों को पौधा लगाने का संदेश दिया और पर्यावरण की शपथ दिलाई और साथ ही जनपद वासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए पर्यावरण रक्षा के इस महायज्ञ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की समस्त जनपदवासियों से अपील की। उन्होंने कहा जितना व्यक्ति का जीवन जरूरी है उतने ही इस धरती पर हरे भरे पेड़ भी जरूरी हैं। इसलिए पर्यावरण के प्रति सजग रहें एक-दूसरे को सजग करें और प्रेरित करें। प्लास्टिक का प्रयोग ना करें और ना ही किसी को करने दें। पर्यावरण के समस्त मनकों को हमें पूर्ण करना है, हम सब के अंदर ऐसा दृढ़ संकल्प होना चाहिए।
उन्होने वृक्षारोपण के लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्षारोपण से सामान्य जन एवं वन्य जीवों को फल, भोजन, लकडी, शुद्ध हवा आदि प्राप्त होती है वातावरण का प्रदूषण एवं तापमान कम रहता है।
पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्तगणों को पौधे वितरित किए गए कि पर्यावरण के अवसर पर अपने घर के परिसर में पौधा अवश्य लगाएं और पौधा लगाने के साथ-साथ उसका संरक्षण भी अवश्य करें। जितना जीवन में पौधा लगाना जरूरी है उससे अधिक उसका संरक्षण करना भी जरूरी होता है।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित मेधावी बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि जीवन में पढ़ाई बहुत जरूरी है। ईमानदारी से पढ़ाई करने से ही सही दिशा का ज्ञान होता है और व्यक्ति आगे बढ़ता है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम.एल.व्यास, प्रभागीय वन अधिकारी हेमंत कुमार सेठ, एसडीएम खेकड़ा ज्योति शर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीता, जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन मैत्री, जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव, जिला उद्यान अधिकारी अरुण दिनेश सहित आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest News