Friday, January 24, 2025

अगर चाहते हो अपना जीवन बचाना, तो होगा पर्यावरण को बचानाः जिला जज

Must read

हापुड़: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के प्लान ऑफ एक्शन के अन्तर्गत उ.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ के तत्वाधान में “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ रविन्द्र कुमार प्रथम द्वारा सोमवार को प्रातः 10:00 बजे वृक्षा रोपण का आयोजन किया गया।
उक्त आयोजन में जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़, प्रधान न्यायाधीश, अमित पाल सिंह, अनिता राज, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, अपर जिला जज /नोडल अधिकारी, डा.रीमा बंसल, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, छाया शर्मा एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण द्वारा वृक्षा रोपण किया गया तथा अधिकारीगण द्वारा अपने द्वारा लगाये पौधों की देखभाल व पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लिया गया। जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण से अधिक से अधिक वृक्षा रोपण किये जाने का आहवान् किया तथा प्लास्टिक व पॉलीथीन आदि से पर्यावण को होने वाले नुकसानों आदि के बारे में सभी को जागरुक किया।
अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, छाया शर्मा ने “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर उपस्थित होने के लिए समस्त न्यायिक अधिकारीगण, समस्त अधिवक्तागण एवं समस्त कर्मचारीगण का आभार व्यक्त किया।