Friday, January 24, 2025

उड़ीसा का हादसा रेलवे विभाग की घोर लापरवाही, केंद्रीय रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: रालोद खेल प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ.नीरपाल सिंह ने कहा कि उड़ीसा के बालासोर में हुआ रेल हादसा रेलवे विभाग की घोर लापरवाही से हुआ। जिसके लिए रेल मंत्री भी सीधे जिम्मेदार हैं। उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।
रालोद खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष नीरपाल सिंह शनिवार को बरनावा में पत्रकारों के साथ वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उड़ीसा के बालासोर में हुआ रेल हादसा रेलवे मंत्रालय और रेलवे विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा है। नैतिकता के नाते केंद्रीय रेल मंत्री को तुरंत मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इनकी लापरवाही ने दर्जनों लोगों की जान ले ली। रेल दुर्घटना हादसे में मारे गए यात्रियों को 50-50 लाख रुपए का मुआवजा मिलना चाहिए और गंभीर रूप से घायलों को 10-10 लाख रूपए की मदद तुरंत करनी चाहिए। इसके साथ राहत कार्य तेज होने चाहिए। उन्होंने मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर, चौ.तेजपाल, अरविंद मलिक, अनुज वर्मा, राजीव दीक्षित, सुधीर कुमार, विश्वास कुमार, विपिन तोमर, प्रदीप छोटा आदि मौजूद रहे।