Friday, January 24, 2025

वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मसिंह सहित 52 ने किया रक्तदान

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: सर्व हितकरी इंटर कॉलेज बिनौली में शनिवार को लिटिल स्टार चैरिटेबिल ब्लड बैंक मेरठ के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें थाना बिनोली वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मसिंह व हेड कांस्टेबल दीपक भाटी सहित 52 ने रक्तदान किया।

बिनौली के सर्वहितकारी इंटर कॉलेज में रक्तदान शिविर में रक्तदान करते हुए इंस्पेक्टर व पुलिसकर्मी।         

शिविर का शुभारंभ इंस्पेक्टर एनएस सिरोही ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान किसी व्यक्ति की टूटती जिदगी के लिए संजीवनी का काम करके, उसे नया जीवन देने का काम करता है। शिविर में डा.वीर सिंह, टेक्नीशियन अफसार त्यागी, सुहेल, उवेश अहमद, सुपरवाइजर सुमित कुमार, आकांक्षा की देखरेख में 52  ने रक्तदान किया। वेदपाल प्रधान व संजू चौधरी ने रक्तदान करने वाले को प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। इस शिविर में आशीष कुमार, अतुल शर्मा, नितिन धामा, अमित धामा, बिल्लू शर्मा, मुनीफ़ कुरैशी, नितिन तोमर सोनू सैनी आदि का विशेष सहयोग रहा।