Friday, January 24, 2025

मिशन लाइफ: नेहरू युवा केंद्र बागपत की टीम ने योगाभ्यास और साइक्लिंग कर दिया स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश

Must read

  • मिशन लाइफ के अंतर्गत योग सत्र और विश्व साइकिल दिवस का आयोजन, उत्साह के साथ युवाओं ने किया प्रतिभाग

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बागपत। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत के तत्वाधान में शनिवार को नगर के यमुना पक्का घाट पर मिशन लाइफ के अंतर्गत योगाभ्यास कराया गया, जिसमें युवाओं ने स्वस्थ जीवनशैली के लिए योग अपनाने का संदेश दिया और मिशन लाइफ शपथ भी ग्रहण की। जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने बताया कि मिशन लाइफ का मतलब ऐसी जीवनशैली को अपनाना और बढ़ावा देना है जो पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाए। मिशन लाइफ के नाम से स्पष्ट है कि यह ऐसा अभियान है जो हर एक व्यक्ति से सीधे-सीधे तौर पर जुड़ा है। मिशन लाइफ में इस बात पर जोर दिया गया है कि पर्यावरण को हम बचाएंगे तभी हम भी बच पाएंगे। जलवायु परिवर्तन के गंभीर परिणामों को देखते हुए इस अभियान की शुरुआत की गई है।
वहीं विश्व साइकिल दिवस पर मिशन लाइफ के अंतर्गत युवाओं ने साइकिल रेस आयोजित कर इको फ्रेंडली दिनचर्या अपनाने की अलख जगाई। साइकिल रेस को लेकर युवाओं में उत्साह देखा गया। सभी ने एक साथ पर्यावरण के संरक्षण और बेहतर स्वास्थ्य को लेकर साईकिल के प्रयोग करने का संकल्प लिया। बड़का में युवा मंडल द्वारा आयोजित साइकिल रेस में अनुज ने प्रथम, अमन ने द्वितीय और आदित्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
साथ ही युवा ईनाम उल हसन और धोनी के नेतृत्व में भी कलेक्ट्रेट आरटीओ रोड पर साइकिल रेस आयोजित की गई जिसमें क्षेत्र के युवाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोनू पुत्र वासुदेव निवासी बागपत, द्वितीय स्थान कार्तिक पुत्र बसंत निवासी गौरीपुर और तृतीय स्थान रोहित पुत्र तेजपाल निवासी निवाडा ने प्राप्त किया जिनको मौके पर ही प्रमाण पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया। वहीं गांव खिंदोरा में युवा स्वयंसेविकाओ ने मिलकर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान युवा स्वयंसेवक अमन कुमार, समीर, संयम, साहिल, सनी, प्रशांत, रोहित, हारून, शारीक इत्यादि मौजूद रहे।