ग्राम चौपाल में अधिकारियों ने सुनी समस्याएं

0
235
  • पिचौकरा व शाहपुर बाणगंगा गांव में हुआ आयोजन, श्मशाम घाट का किया निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: शासन के गांव की समस्या गांव में समाधान अभियान के तहत शुक्रवार को पिचौकरा व शाहपुर बाणगंगा गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। जिसमें अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर निस्तारण किया।

पिचौकरा में जन चौपाल में समस्या सुनते अधिकारी

पिचौकरा गांव में सीडीओ एमएल व्यास बीडीओ राजीव कुमार शर्मा, एडीओ (कृषि) संजय कुमार, ग्राम सचिव अनुज पाल व अनिल मान अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों की पेंशन राशनकार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधी चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया। किसान सम्मान निधि के पात्रों की समस्या का भी समाधान कराया। इसके अलावा वृद्धा, विकलांग एवं विधवा पेंशन के समस्याएं भी सुनकर निस्तारित की गई।

पिचौकरा गांव में शमशान स्थल का निरीक्षण करते सीडीओ व अन्य अधिकारी

वही गांव की शमशन घाट की समस्या का मौके पर जाकर मुआयना कर तालाब की खुदाई व जल निकासी कर निस्तारण का आदेश दिया। सीडीओ ने ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर विकास कार्यों को गति देने के निर्देश दिए। उधर शाहपुर बाणगंगा गांव में भी जनचौपाल में अधिकारियों ने समस्यायें सुनी।
इस दौरान ग्राम सचिव राकेश कुमार, जयपाल सिंह, अमरवीर कश्यप, जगशोरन चौधरी, शहीद अब्बासी, विपिन कुमार, राजकुमारी, पूनम, शोभा, सुनीता, यूसुफ कुरैशी, शब्बीर, अब्दुल खालीद, नफीस, रियासू, अमित प्रधान आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here