Sunday, January 26, 2025

डीएम के कुशल नेतृत्व पर मुख्यमंत्री ने लगाई मुहर

Must read

रजनी रावत, सवांददाता
अलीगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों अलीगढ़ को मात्र 13 में निजी औद्योगिक पार्क दिलाने के लिए प्रशस्ति पत्र लेकर गुरूवार को लौटे संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने प्रशस्ति पत्र जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के कुशल निर्देशन के लिए उनको समर्पित किया। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने अवगत कराया कि प्लेज योजना अंतर्गत विकसित होने वाला यह प्रदेश का प्रथम निजी औद्योगिक पार्क होगा। पार्क में प्रदेश सरकार द्वारा सड़क, बिजली, जल निकासी एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए 7 करोड़ 1 लाख 40 हजार की धनराशि मात्र 1 प्रतिशत ब्याज पर विकासकर्ता को उपलब्ध कराई जाएगी। यह निजी औद्योगिक पार्क लगभग 15 एकड़ में विकसित किया जाएगा जिसके माध्यम से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्ताव के निवेशकों को सुगमता से भूमि उपलब्ध हो सकेगी। विदित रहे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 24 मई को जनपद अलीगढ़ में प्रदेश सरकार की निजी औद्योगिक पार्क विकसित करने की महत्वपूर्ण ‘प्लेज’ योजना के अंतर्गत प्रदेश के प्रथम स्वीकृत निजी एमएसएमई पार्क में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए 03 करोड़ 57 लाख का चेक जनपद के निर्यातक, उद्यमी एवं एमएसएमई ‘प्लेज’ पार्क के विकासकर्ता राकेश अग्रवाल को हस्तगत किया गया। इस अवसर पर प्लेज योजना अंतर्गत 15 दिन से भी कम अवधि में प्रस्ताव तैयार कराकर स्वीकृति कराने के लिए संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार को प्रशस्ति पत्र भी मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ में प्रदान किया गया।
इस अवसर पर ठाकुर वनोद शर्मा, अमित सिंह, राहुल जैन, अभिमन्यु, अंशुल, ओमवीर, आशय, हेमलता जौहरी ,रीमा गुप्ता, अमरीन्, प्रियंका, राखी आदि अध्यापक गण मौजूद रहे।