रजनी रावत, सवांददाता
अलीगढ़। बाल रचनाकारों की राष्ट्रीय पत्रिका ‘अभिनव बालमन’ द्वारा रचनात्मक कार्यशाला ’सृजनोत्सव 2023’ का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला के प्रथम दिवस पर एटा से आए सुप्रसिद्ध मूर्तिकार राम सनेही ने बच्चों को क्ले के माध्यम से गुलाब का फूल, आइस्क्रीम एवं भगवान शिव बनाना सिखाया। बच्चों ने यह सीखकर गणेश, शिव लिंग आदि विभिन्न आकृतियों को बनाया। कविता एवं कहानी सत्र में दिल्ली से आए बाल साहित्यकार प्रतुल वशिष्ठ ने बच्चों को अपने मन की बातों को कहानी के रूप में अभिव्यक्त करना सिखाया। बच्चों ने इसका सुंदर प्रस्तुतिकरण किया। इस अवसर पर राजीव अग्रवाल, संध्या, पल्लव, आकर्षण, लखन, सुशांत, देवाशीष, कविता गुप्ता, नीतिका वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved