Friday, January 24, 2025

पक्षियों के लिए जगह-जगह पानी की व्यवस्था, प्रधानाचार्य गोपाल दीक्षित ने की कार्य की सराहना

Must read

मेरठ: गुरुवार को बी.डी.एस स्कूल जागृति विहार में पक्षियों के लिए पानी के लिए मिट्टी का बर्तन और रहने के लिए घोंसले लगाए। स्कूल के प्रधनाचार्य गोपाल दीक्षित ने बताया कि यह बहुत सराहनीय कदम है। स्कूल ऐसे नेक कार्यों के लिए सदेव तत्पर है। मयंक अग्रवाल ने बताया कि बढ़ती गर्मी में पक्षियों और पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था अनेक स्थानों पर की गई जिसमे चौधरी चरण सिंह विश्वविधालय के अलावा शहर के विभिन्न स्थानों पर जैसे कुछ स्कूल, प्रतिष्ठान, शहर के कुछ पार्क में गुरुवार को मिट्टी के बर्तन व घोंसले लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि बढ़ती गर्मी में 101 स्थानों पर घोंसले व बर्तन लगाए जायेंगे। इस अवसर पर पायल गर्ग, रीना, मयंक अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार विश्वास राणा आदि उपस्थित रहे।