Friday, January 24, 2025

जिलाधिकारी ने की आपसी सौहार्द, शांति एवं समन्वय बनाए रखने की अपील

Must read

  • जनपद में शांति एवं सदभाव बनाए रखने के लिए आयोजित की जा रहीं हैं बैठकें

सहारनपुर: जिला प्रशासन द्वारा जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न समुदाय एवं संगठनों के साथ निरंतर बैठक की जा रही है। जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में समाज के संभ्रान्त लोगों के साथ 30 मई एवं 31 मई को तथा इसके पूर्व भी बैठकें आयोजित की गयी। समुदायों के प्रबुद्ध नागरिकों से जनपद में शांति, सौहार्द, समरसता, भाईचारा बनाए रखने की अपील की गयी। जनपदवासियों ने पूर्व में भी शांति एवं सद्भाव की मिसाल पेश की है। उपस्थित दोनों पक्षों ने जिलाधिकारी की बातों को ध्यान से सुनकर सहमति व्यक्त करते हुए सहयोग देने की अपील की।
सहारनपुर जिला एक शांतिप्रिय जिला रहा है और यहां सभी समुदायों एवं वर्गों के मध्य सौहार्द पूर्ण भावना हमेशा से कायम रही है। सभी लोग मिलजुल कर रहते आये हैं। जिलाधिकारी ने नकारात्मक खबरों एवं अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखना हर नागरिक का दायित्व है।
बैठक में जिलाधिकारी ने समाज प्रमुखों से आग्रह किया कि जिले मे शांति एवं कानून व्यवस्था और भाईचारा बनाये रखने के लिए अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों के प्रति सजग रहे। उन्होंने कहा कि समस्त सोशल मिडिया के ग्रुप के सदस्यों को गलत खबर, विवादित पोस्ट, विवादित बातें, सामप्रदायिक सौहार्द खराब करने, दो गुटों एवं पक्षों में विवाद बढ़ाने या किसी जाति के मध्य वैमनस्यता फैलाने संबंधी मैसेज, पोस्ट, चित्रण या विडियो फैलाने अथवा प्रसारित करने से बचना चाहिए तथा इस संबंध मे जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त यदि कोई भी व्यक्ति वॉट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि सोशल मिडिया के माध्यम से भ्रामक एवं असत्य खबरें पोस्ट शेयर, कमेंट, फारवर्ड करता है जिससे लोक शांति पर प्रतिकुल प्रभाव हो तो ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध भी कार्यवाही होगी।
बैठक में उपस्थित समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा आश्वस्त किया जा रहा है कि जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन का पूर्णतः सहयोग किया जायेगा। उनके द्वारा ऐसा कोई भी कृत्य नहीं किया जाएगा जिससे समाज में किसी भी प्रकार का गलत संदेश जाए।
इस अवसर पर ठा.जसवन्त सिंह, अमर सिंह राजपूत सभा ढिक्का, अनूप सिंह प्रधान आसनवाली, देवसुमन चौहान जिलाध्यक्ष मानव अधिकार मिशन, विजेन्द्र सिंह प्रधान जजनेर, जुगनू मुसैल, नेत्रपाल सिंह सम्बलहेडी, राजकुमार सिंह पुंवारका, राकेश राणा पूर्व प्रधान पीकी पुंवारका, रूपेश राणा, अनुज कुमार बेहडा सन्दल सिंह, विजयन्त राणा जिलाध्यक्ष किसान यूनियन भानू, जितेन्द्र सिंह पुण्डीर, विनय सिंह राणा, अजीत सिंह राणा जिला उपाध्यक्ष, संजय राणा, चन्द्रपाल राणा क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य, दिनेश पुण्डीर रणदीप सिंह, सुधीर कुमार, मोनू राणा प्रधान, तरूण राणा, रविन्द्र प्रधान, सतीश राणा, राकेश राणा, अमरीश प्रधान, ब्रह्मजीत पूर्व प्रधान उपस्थित रहे।