यूपी में राशन की दुकानों पर मिलेगी रोजमर्रा की चीजें, आदेश जारी

0
244

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों की सुविधा को देखते हुए ऐलान किया है कि राशन की दुकान पर अब रोजमर्रा का जरुरी सामान भी मिलेगा। सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन में 35 सामानों की लिस्ट जारी की गई है। लिस्ट के देखने के बाद ऐसा लगता है कि योगी सरकार ने राशन की दुकानों के कायाकल्प का निर्णय ले लिया है।
राशन की दुकानों पर घरेलू रोजमर्रा की चीजें मिलने से आम आदमी की जिंदगी तो आसाना हो ही जाएगी इसके साथ ही राशन की दुकान चलाने वालों की आय में भी इजाफा होगा। योगी सरकार का ये कदम आम जनता के लिए राहत की खबर लेकर आया है।
आइए देखते हैं सामान की लिस्ट

  • दूध
  • ब्रेड
  • मसाले
  • ब्यूटी प्रॉडक्ट्स
  • छाते
  • टॉर्च
  • गुड़
  • घी
  • नमकीन
  • पैक्ड सूखे मेवे
  • पैक्ड मिठाई
  • दूध पाउडर
  • बच्चों के कपड़े (होजरी)
  • राजमा
  • सोयाबीन
  • क्रीम
  • धूपबत्ती
  • कंघी
  • शीशा
  • झाड़ू
  • पोछा
  • ताला
  • रेनकोट
  • वॉल हैंगर
  • डिटर्जेंट पाउडर
  • बर्तन धोने वाला बार
  • इलेक्ट्रॉनिक सामान
  • दीवार घड़ी
  • माचिस
  • नायलॉन और जूट की रस्सी
  • प्लास्टिक का पाइप (पानी वाला)
  • प्लास्टिक की बाल्टी, मग
  • हैंडवॉश
  • बाथरूम क्लीनर
  • बेबी केयर प्रोडक्ट- जैसे डायपर, बेबी साबुन, मसाज तेल, वाइप्स और बॉडी लोशन

ये सभी सामान अब उत्तर प्रदेश में राशन की दुकान पर सस्ती दरों पर उपलब्ध होंगे। आम आदमी को अब एक ही दुकान पर राशन के साथ इन तमाम चीजों का फायदा मिल सकेगा।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here