बड़े ही धूमधाम से मनाया गया शांतिनाथ भगवान का जन्म, तप और निर्वाण महोत्सव

0
259

मेरठ: प्रातः 7:00 मंदिर परिसर में अभिषेक एवं शांति धारा हुई जिसमें शांतिनाथ भगवान की मूलनायक प्रतिमा पर अभिषेक करने का सौभाग्य संजीव जैन सीए को प्राप्त हुआ एवं स्वर्ण झारी से शांति धारा करने का सौभाग्य सुभाष चंद जैन को प्राप्त हुआ। इसी के साथ रजत शांति धारा करने का सौभाग्य राकेश अंकित सौरभ रमाकांत अतुल को प्राप्त हुआ।
इसके उपरांत विधानाचार्य प्रमोद शास्त्री द्वारा पूजन एवं शांति विधान कराया गया जिसमें मुख्य 16 किलो का निर्वाण लाडू अर्पित करने का सौभाग्य रमेश चंद जैन श्रृंगारिका परिवार को प्राप्त हुआ। जिसके अतिरिक्त 1 किलो 600 ग्राम के 25 लड्डू अन्य भक्तों ने श्री जी के समीप अर्पित किए, जिसमें अनिल, मुकेश, कपिल, राजीव, दीपक, उमेश, अजय, विनोद, नवीन, मनोज, अनुराग आदि का सहयोग रहा।
साँय 7:30 बजे मंदिर परिसर में बड़े ही भक्ति भाव से भगवान श्री शांतिनाथ भगवान के तीनों कल्याणक बड़े ही भक्ति भाव से मनाए गए, जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण से हुआ। जिसके उपरांत सम्पदा, संस्कृति, अक्षिता, अंशिका, शिल्पी, अर्जवि द्वारा शांतिनाथ भगवान पर लघु नाटिका दिखाई गई। जिसके साथ-साथ संजय एवं कपिल ने अपने भजनों से सभी का मन मोह लिया, जिसमें सभी भक्तों ने भक्ति नृत्य कर शांतिनाथ भगवान के जयकारे लगाए।
जिसके उपरांत 16 दीपकओ के 3 थालों से महाआरती का आयोजन हुआ। अंत में मंदिर कमेटी के विनोद, विपिन, कपिल, सुभाष, श्रियंश, राकेश ने सभी को ध्यानवाद किया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here