नाली की सफाई को लेकर सुपरवाइजर को पीटा, आक्रोशित सफाईकर्मियों ने ठप की सफाई, धरने पर बैठे

0
229

मेरठ: वार्ड-70 अंतर्गत लिसाड़ी गेट में सफाई के लिए नाली के ऊपर से पत्थर हटाने को लेकर मोइनुद्दीन उर्फ कलवा ने सुपरवाइजर हृदेश कुमार के साथ हाथापाई की। उसके कपड़े फाड़ दिए। सुपरवाइजर के सिर और कंधे पर चोट आई है। इससे गुस्साए वार्ड के सफाई कर्मचारियों ने सफाई ठप कर दी। सफाई कर्मचारी नेताओं के साथ कोतवाली थाने पहुंचे और धरना शुरू कर दिया। धरने पर पार्षद संदीप रेवड़ी समेत भाजपा के अन्य कार्यकर्ता भी पहुंच गए ।
मामले में प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर हरपाल सिंह की ओर से संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मारपीट करने को लेकर थाने में तहरीर दी गई है। धरने पर बैठे सफाई कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सफाई कर्मचारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उनका कहना है कि सफाई कर्मी अपनी ड्यूटी पर था। नाली के ऊपर सबंधित व्यक्ति ने अतिक्रमण कर लिया है। जिससे सफाई नहीं हो पाती। सुबह नाली पर से अतिक्रमण हराकर सुपरवाइजर सफाई करवाने पहुंचा था। तभी मोइनुद्दीन उर्फ कलवा ने विरोध किया। दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
आरोप है कि मोइनुद्दीन उर्फ कलवा ने सुपर वाइजर की पिटाई कर दी। पार्षदों में अरुण, कुलदीप बाल्मिकी और संदीप रेवड़ी ने भी संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा लिखने की मांग की। क़रीब आधे घंटे तक धरने के बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here