गन्ना सर्वे करने गई टीम को वापस लौटाया

0
241

सतेंद्र सिंह, सवांददाता
बिजनौर। गन्ना सर्वे करने जा रही बिलाई शुगर मिल की टीम को गांव से खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। गन्ना मूल्य भुगतान न होने से नाराज किसानों ने मिल को गन्ना देना तो दूर की बात, सर्वे तक कराने से साफ इनकार कर दिया है।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के आवाहन पर गांव-गांव बिलाई शुगर मिल का विरोध शुरू हो गया है। किसान आगामी सत्र में अपना गन्ना किसी भी कीमत पर बिलाई शुगर मिल को नहीं देना चाहते। बुधवार को बजाज चीनी मिल के सुपरवाइजर रवि कुमार तथा मेल अधिकारी मनोज गिल हल्दौर टीम के साथ ब्लाक के गांव सफीपुर नंगली में गन्ना सर्वे करने पहुंचे। जैसे ही किसानों को इसकी जानकारी मिली तो उनमें आक्रोश फैल गया और किसानों ने एकत्र होकर सर्वे के कार्य को रोक दिया। किसानों ने शुगर मिल के अधिकारियों को अपने बीच बैठाकर गन्ने का बकाया भुगतान मांगा। किसानों ने स्पष्ट शब्दों से कहा कि पहले बकाया गन्ना मूल्य भुगतान करो, बाद में अगले सीजन की तैयारी करो। यदि बिलाई शुगर मिल किसानों का भुगतान नहीं कर सकती तो किसान बिलाई शुगर मिल को गन्ना नहीं देंगे। इन किसानों में हुकम सिंह, बबलू कुमार व सतपाल सिंह समेत किसान, भाकियू अराजनैतिक पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here