अग्रवाल प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान ने विदुर कुटी के वृद्ध आश्रम में मनाया मातृ दिवस

0
246

सतेंद्र सिंह, सवांददाता
बिजनौर: अग्रवाल प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान के तत्वाधान में विदुर कुटी के वृद्ध आश्रम में मातृ दिवस मनाया गया। संस्थान सदस्य एवं बच्चे वृद्ध आश्रम में रहने वाली वृद्ध महिलाओं से आशीर्वाद लेने गए। उन्हें सबसे पहले तिलक कर फूलो की माला पहनाई,फिर जग, पंखा, फल, घड़ा, चीनी, मिठाई आदि देकर व चरण-स्पर्श किए। डा.नीलम गुप्ता प्रवक्ता वर्धमान कॉलेज ने कहा कि यह सब आप ही के बच्चे हैं, यदि कभी भी कोई आवश्यकता हो तो आप हमें फोन से सूचित कर सकते हैं। मधु अग्रवाल ने कहा कि मां शब्द सबसे छोटा है और माँ ही सबसे बड़ा काम करती है। संस्थान व्यवस्थापिका सविता अग्रवाल ने कहा कि हमें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी देने चाहिए, साथ ही उन्हें अपने ही देश में नौकरी करने की प्रेरणा देनी चाहिए क्योंकि जो बच्चे विदेशों चले जाते हैं, वे अपने मां-बाप को अक्सर वृद्ध आश्रम में छोड़ देते हैं। आवश्यकता होने पर और मन होते हुए भी माता-पिता की सेवा नहीं कर पाते, कई तो अपनों के अंतिम संस्कार तक में सम्मिलित नहीं हो पाते हैं। हम लोग अपने बच्चों में विदेश जाने की लालसा जगाते हैं और एक बार विदेश जाने के बाद जब बच्चे वही सेटल हो जाते हैं तो फिर हमें पछतावा होता है। उपाध्यक्ष ऊषा शर्मा ने माँ के ऊपर एक गीत गा कर सबका मन मोह लिया। इस मौके पर शिखा गुप्ता, सविता शर्मा, कुसुमलता अग्रवाल, संध्या गुप्ता, संध्या अग्रवाल, उमा अग्रवाल, शशि शर्मा, शुभ कपूर, ममता शर्मा, पूनम गढ़वाली, रानी भटनागर, प्रदीप अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here