शुगर मिलों के लिए आने वाला सत्र बड़ा मुश्किल भरा

0
235

सतेंद्र सिंह, सवांददाता
बिजनौर। किसानों के गन्ने का भुगतान न करने वाली शुगर मिल के लिए आने वाला सत्र बड़ा मुश्किल भरा दिख रहा है। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कंधे से कंधा मिलाते हुए किसानों ने न सिर्फ बिलाई मिल को गन्ना सर्वे कराने से इंकार कर दिया बल्कि मिल को देने से अच्छा अपने गन्ने को खेत में ही आग लगाना बेहतर बताया।
मंगलवार को बिलाई शुगर मिल के सुपरवाइजर सुनील कुमार व अजमेर सिंह टीम के साथ ग्राम चैकपुरी में गन्ना सर्वे करने के लिए पहुंचे। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने नितेंद्र सिंह के नेतृत्व में एकत्र होकर टीम को अपने खेत का सर्वे करने से रोक दिया। किसानों ने एकजुट होकर कहा कि यदि बिलाई शुगर मिल गन्ना भुगतान नहीं कर सकती तो मिल को सर्वे भी नहीं करने दिया जाएगा। आगामी पेराई सत्र में हम बिलाई शुगर मिल को गन्ना नहीं देना चाहते। किसानों ने गन्ना विभाग से मांग दोहराई कि किसी अन्य शुगर मिल को उनका गन्ना दिलवाया जाए। जब पूर्व में दिए गए गन्ने का बिलाई मिल ने अब तक भुगतान नहीं किया तो भविष्य में दिए जाने वाले गन्ने का भुगतान होने की उन्हें कोई उम्मीद नहीं है। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनका गन्ना किसी अन्य शुगर मिल को नहीं दिया जाता है तो बिलाई मिल को फ्री में देने से अच्छा है कि वे अपने खेत में खड़े गन्ने में आग लगा दे। किसानों ने बिना भुगतान हुए किसी भी कीमत पर बिलाई शुगर मिल को गन्ना न देने की बात कही। साथ ही किसानों ने यह भी कहा कि बिलाई शुगर मिल के कर्मचारी बिना किसानों को जानकारी दिए देर सवेर उनके खेतों में जाकर सर्वे करने का काम कर रहे हैं। किसानों ने स्पष्ट कहा कि बिना किसान की मर्जी के किसी भी खेत में घुसने की गलती बिलाई शुगर मिल के कर्मचारी न करें अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। इस मौके पर राजेंद्र सिंह, सोनू चैधरी, गौतम सिंह, कमल वीर सिंह, लोकेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here