Monday, April 22, 2024

एटा नगर पालिका के चुनाव में पड़े करीब 47 फीसदी वोट, आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा मतदान 

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...

सुनील कुमार यादव, सवांददाता 
एटा। एटा नगर पालिका परिषद के चुनाव में इस बार मतदाताओं में जायदा जोश नजर नहीं आया। कुल मिलाकर करीब 47 फ़ीसदी के आसपास ही वोट पड़ सकें। जबकि पिछली बार करीब 58 परसेंट मतदान हुआ था। भीषण गर्मी के चलते मतदाताओं में उदासीनता देखी गई। पुलिस की अनावश्यक सख्ती ने भी मतदाताओं मैं उदासीनता देखी गई।
नगर निकाय निर्वाचन के दूसरे चरण के तहत आज जनपद एटा की सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों में वोट डाले गए। सबसे कम मतदान एटा नगर पालिका परिषद में देखा गया जहां शाम के 6:00 बजे तक करब 47 फ़ीसदी के आसपास वोट पड़ चुके थे हालांकि प्रशासनिक अधिकारी फाइनल फिगर नहीं दे सके। मतदान की रफ्तार सुबह से ही धीमी थी लेकिन 12:00 के बाद यह और भी धीमी हो गई। कुछ केंद्रों पर पुलिस ने आवश्यक सख्ती दिखाई थी जिसके बाद बुजुर्ग मतदाता और महिलाओं ने वोट डालने की जहमत नहीं उठाई। लिहाजा मतदान का प्रतिशत पिछली बार से भी करीब करीब 10 फीसदी कम रहा। मतदान को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने लगातार दौरा भी किया। चुनाव लड़ रही निर्दलीय उम्मीदवार मीरा गांधी के पति राकेश गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर फर्जी मतदान करने का आरोप लगाया है। चुनाव पर्यवेक्षक के रुप में एटा पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी सहकारिता सचिव एनपी पांडे ने मतदान में गड़बड़ी की शिकायतों पर अधिकारियों को तत्काल मौके पर भेजकर मतदान को सुचारू रूप से जारी रखने में अहम भूमिका निभाई। एटा नगर पालिका के अतिरिक्त अवागढ़ जैथरा और अलीगंज महारहरा में अपेक्षाकृत अच्छे मतदान की खबर है।

Latest News