मेरठ: जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा के कुशल निर्देशन में लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी ने विक्टोरिया पार्क का निरीक्षण कर वहां की जा रही तैयारियो का जायजा लिया व अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मा0 निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराना है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।
इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved