- पण्डित ललित शर्मा से लिया आशीर्वाद, परिवार भी साथ रहा मौजूद
बिजनौर: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-14 की विजेता प्रसिद्ध अभिनेत्री रुबीना दिलैक एवं उनके पति अभिनेता अभिनव शुक्ला शहर की सिविल लाइन स्थित धार्मिक संस्थान विष्णुलोक पर आशीर्वाद लेने पहुँची। रुबीना दिलैक अपने पूरे परिवार ज्योतिका दिलैक, रोहिणी दिलैक, सार्थक त्यागी, रजत शर्मा, पिता गोपाल दिलैक एवं माता शकुन्तला दिलैक के साथ ज्योतिषविद् पण्डित ललित शर्मा से आशीर्वाद लिया। उनके पूरे परिवार ने कहा कि हमें यहां आकर आत्मिक शांति मिल रही है । पण्डित जी से मिलकर हमें बहुत साकारात्मक ऊर्जा मिली। उनके पति अभिनव शुक्ला ने कहा कि मुझे यहाँ आकर मन में शांति एवं आनंद की अनुभूति हुई। उनके पिता गोपाल दिलैक ने कहा कि पण्डित जी का मधुर व्यवहार मेरे हृदय को छू गया। पण्डित ललित शर्मा ने रुबीना दिलैक एवं उनके पूरे परिवार को तिलक वंदन करके मंत्रोच्चारण के साथ आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर वंदना त्यागी, सुरभि, गुंजन, युगान्तर, विकल त्यागी, अभिलाष शर्मा, सीमा शर्मा एवं ज्ञाना त्यागी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहें।