- मतदाता पर्ची बांटने का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कराये: जिलाधिकारी
मेरठ: नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत सोमवार को विकास भवन सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में निर्वाचन सुपरवाइजर के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त निर्वाचन सुपरवाइजर को निर्देश दिये गये कि मतदाता पर्ची बांटने का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करा लिया जाये। उन्होने एसीएम को निर्देशित किया कि वह व्यक्तिगत रूप से मतदान केन्द्रो का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होने मतदान केन्द्रो पर सभी मूलभूत सुविधाओ को पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मा0 निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराना है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार, उप जिलाधिकारी सदर ओजस्वी राज, एसीएम संगीता सहित अन्य संबंधित अधिकारी व निर्वाचन सुपरवाइजर उपस्थित रहे।