गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में क्रान्ति दिवस के उपलक्ष्य में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

0
242

मेरठ: गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल मेरठ में आज क्रान्तिदिवस के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर उत्सापूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों ने रैम्प पर अनोखी छटा बिखरते हुए वीरता के जज्बे के साथ नेशनल हिरोज के वेश में सुसज्जित होकर अपने अमर क्रान्तिकारियों को याद करते हुए अपनी भावनाओं को उजागर कर सबका मन मोहा। 10 मई 1857 की क्रान्ति की चिंगारी को याद कर स्लोगन बोलकर सभी के मन को जोश से भर दिया। वही बच्चों ने धन सिंह कोतवाल के बलिदान को भी याद किया तथा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई किस तरह अंग्रेजों से अपने देश को आजाद कराने के लिए मैदान में टूट पड़ी थीं।
सानवी, मोक्ष भाटी, हया, नवजोत, मयूरी, अनम, वान्या, निकुंज, अवन्या, आरव साहु, आरव शर्मा, अब्दुल्लाह, उसमान, हर्ष आदि के कार्य को खूब सराहा गया। कार्यक्रम का संचालन हर्षल मित्तल व आस्था ने किया।
अध्यापकों में हेड मिस्ट्रेस प्रभा राॅव, जुवेरिया, नाजिश, हरविंदर कौर, हेमा मदान, शीरी, संगीता चैधरी आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग रहा। प्रधानाचार्य डा.कर्मेन्द्र सिंह ने नन्हें-मुन्ने बच्चों को क्रान्ति दिवस की शुभकामनाएँ दी और कहा क्रान्तिवीरों को जन्म देने वाली इस भूमि भारतमाता पर हमें गर्व है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here