ब्यूरो चीफ विकास बड़गुर्जर
बागपत: अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान व अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मिश्र ने जनपद बागपत में 11 मई को नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के होने वाले मतदान कि कि मतदान केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने तहसील खेकड़ा के लिए रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों के व मतगणना स्थल लखमी चंद पटवारी कॉलेज का निर्माण किया। उसी क्रम में उन्होंने बड़ौत तहसील के मतगणना स्थल गुड मंडी का भी जायजा लिया और जो व्यवस्थाएं अधूरी दिखाई थी, उन्हें तत्काल संबंधित अधिकारी को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम सुभाष कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी, एसडीएम खेकड़ा ज्योति शर्मा, अधिशासी अधिकारी अनिल पंडित सहित आदि उपस्थित रहे।