- 11 मई को होगा मतदान 13 को होगी मतगणना
ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बागपत: नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार दूसरे चरण में 11 मई को जनपद बागपत में सुबह 7 बजे से मतदान होना है, जिसके क्रम में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त बागपत प्रेक्षक सतीश पाल, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा प्राधिकरण व जिला निर्वाचन अधिकारी राजकमल यादव, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा आज राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, भाई यमुना इंटर कॉलेज के मतदान केंद्रों के स्थल का निरीक्षण किया और वहां पर मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि मतदाता को किसी भी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए जो दिव्यांग मतदाता है उनके लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था हो। मतदाता सरलता और सुगमता के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
प्रेक्षक ने बागपत तहसील के मतगणना स्थल सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज में पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया, जिसके लिए नगर पंचायत अग्रवाल मंडी, टटीरी, अमीनगर सराय, नगर पालिका बागपत के लिए पोलिंग पार्टी रवाना होंगी और उक्त स्थल पर ही 13 मई को मतगणना की जाएगी जिसके लिए आरो टेबल सहित सभी टेबल लगा दी गई हैं। मतगणना स्थल पर बैरिकेडिंग के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिस पर पुलिस बल मौजूद रहेगा। स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल संपन्न मतदान कराए जाने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड में है। इस अवसर पर एसडीएम बागपत पूजा चौधरी, सीईओ विजय चौधरी सहित आदि उपस्थित रहे।