सुभारती बुद्ध मेले में उत्साह के साथ उमड़ रहे लोग

0
259

मेरठ: त्रिपावनी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय परिसर स्थित बोधि उपवन में संघमाता डा.मुक्ति ग्लोबल बुद्धिस्ट फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहे बुद्ध मेले में परिवार के साथ लोग खूब आनंद कर रहे है। बच्चे झूलो का मज़ा लेने के साथ बड़े लोग बुद्ध विहार, बुद्ध संगीत, धम्मपद पाठ, धम्म दीप कार्यक्रम का प्रसारण, मत्स्य जलकुण्ड, बुद्ध वंदना, दीपशाला, पुस्तकें एवं अन्य धम्म सामग्री से लाभान्वित हो रहे है।
मेला समिति के अध्यक्ष डा.मनोज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मेले में बुद्ध विहार, बुद्ध संगीत, धम्मपद पाठ, धम्म दीप कार्यक्रम का प्रसारण, मत्स्य जलकुण्ड, बुद्ध वंदना, दीपशाला, पुस्तकें एवं अन्य धम्म सामग्री, चित्र प्रदर्शनी, शरीर विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान प्रदर्शनी, तकनीकी विज्ञान प्रदर्शनी, चिकित्सा शिविर, लघु डॉक्यूमेंट्री, फोटो पाइन्ट, गुब्बारे पर निशाना, बच्चों के झूले, मिक्की माऊस, जादूगर, जलपान स्टॉल आदि बुद्ध मेले का मुख्य आकर्षण है। मेले में मेरठ व आसपास के क्षेत्र से लोग परिवार सहित पहुँच कर उत्साह के साथ मेले का आनंद ले रहे है। उन्होंने बताया कि मेला 09 मई तक चलेगा।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here