ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: थाना परिसर में रविवार को पुलिस पेंशनर्स की बैठक हुई। जिसमे पेंशनरों ने अपनी समस्याएं गिनाई।
बैठक में इंस्पेक्टर एनएस सिरोही ने पेंशनरों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान पेंशनर्स ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा घोषणा की गई थी, कि पेंशनरों को पांच लाख तक का इलाज कैशलेस होगा, लेकिन यह अभी तक लागू नहीं किया गया। इंस्पेक्टर ने आश्वासन दिया कि पुलिस पेंशनरों की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाएगा। उन्होंने सभी पेंशनरों को अपना मोबाइल नंबर शेयर कहा कि उनकी जो भी समस्याएं होंगी उन्हें कॉल या वाट्सएप के जरिए अवगत कराएं। हम उनकी समस्याओं का समाधान कराएंगे। बैठक में एसआई जनार्दन प्रसाद, श्याम सिंह, रक्षपाल, अशोक कुमार, मंजीत आदि मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved