ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: जौहड़ी राइफल एसोसिएशन अध्यक्ष एवं बीपी सिंघल इंडोर शूटिंग रेंज संस्थापक निशानेबाजी प्रशिक्षक डॉ. राजपाल सिंह निशानेबाजों एवं अधिकारियों को प्रशिक्षण देने अयोध्या जाएंगें। उनके साथ दो निशानेबाज भी जाएंगें।
अयोध्या जनपद स्थित अयोध्या शूटिंग रेंज अध्यक्ष शनि कुमार वर्मा ने निशानेबाजी गुरु डॉ.राजपाल सिंह को पत्र भेजा है। जिसमे उनको प्रशिक्षणरत प्रतिभाशाली निशानेबाजों को निशानेबाजी की बारीकियां सिखाने का आग्रह किया है। तीन दिन का यह प्रशिक्षण सत्र 13 मई से 15 मई तक चलेगा। डॉ. राजपाल सिंह ने बताया कि इस दौरान वे अयोध्या रेंज के प्रशिक्षु निशानेबाजों के अलावा जनपद के पुलिस अधिकारियीं को भी प्रशिक्षण देंगें। उनके साथ बीएसएफ के जवानों को प्रशिक्षण दे चुकी डोली जाटव व यशु सोलंकी भी जाएंगें। जो वहां के निशानेबाजों के साथ अनुभव साझा करेंगें। उन्होंने बताया 12 मई को वे अयोध्या पहुंच जाएंगें।कुछ दिन बाद अयोध्या के निशानेबाजों को जौहड़ी रेंज पर बुलाया जाएगा।