ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह की पुण्य तिथि पर यज्ञ का आयोजन हुआ। जिसमें आहुति देकर उनकी आत्मा की शांति की कामना की गई।
इस अवसर पर हुई श्रद्धांजलि सभा में रालोद नेता डा.अनिल आर्य ने कहा कि देश के किसानों ने मुश्किल समय पर ऐसे किसान नेता को खोया है जिसकी इस समय किसानों को सबसे ज्यादा जरूरत थी, क्योंकि गत वर्ष किसान आंदोलन को मात्र चौधरी अजीत सिंह की दम पर ही जिंदा रखा गया था। अन्यथा केन्द्र सरकार ने राकेश टिकैत सहित किसान आंदोलन को उखाड़ने की भी रचना कर दी थी। पूर्व कैबिनेट मंत्री व रालोद के पूर्व अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह ने हमेशा किसानों के लिए संघर्ष किया है। उन्होंने गन्ना किसानों की आर्थिक उन्नति के लिए लाभकारी मूल्य दिलवाने का काम किया। स्कूल संस्थापक प्रोफेसर बलजीत सिंह आर्य ने कहा कि किसानों के लिए किए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। वे हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेगें।
इस अवसर पर प्रबंधक डा.सुनील आर्य, प्रधानाचार्य डा.राजीव खोखर, उपप्रधानाचार्य सुशील वत्स, जितेंद्र आर्य, ऋषिपाल सिंह वेदपाल, सुभाष राठी, दिनेश गुर्जर, जसरथ गुर्जर, मोनू, रोहित, निशांत, अरुण शर्मा, संदीप चौहान, ओमपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, आदि मौजूद थे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved