Friday, January 24, 2025

यूपी निकाय चुनाव: 5 मई को सीएम योगी पश्चिमी यूपी के 4 जिलों में करेंगे चुनावी सभा

Must read

हापुड़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच मई को मेरठ मंडल के चार जिलों के दौरे पर रहेंगे। हापुड़ से चुनावी दौरा शुरू करेंगे। हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर के बाद गाजियाबाद में चुनावी सभा को संबोधित कर लखनऊ लौट जाएंगे।भाजपा प्रदेश मुख्यालय से जारी आधिकारिक कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच मई को मेरठ मंडल के चुनावी दौरे पर रहेंगे। लखनऊ से वह हिंडन पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से दोपहर करीब 12 बजे हापुड़ के रामलीला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से मेरठ पहुंचेंगे। मेरठ में जिमखाना मैदान में दोपहर करीब 1.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
तीसरी जनसभा बुलंदशहर के नुमाइश मैदान में होगी, जहां करीब तीन बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। बुलंदशहर के बाद शाम करीब 4.15 बजे गाजियाबाद के कविनगर रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। गाजियाबाद के बाद लखनऊ रवाना हो जाएंगे। चारों स्थानों पर मुख्यमंत्री की सभा करीब 45-45 मिनट की रहेगी।