जिलाधिकारी ने 10 मई को क्रांति दिवस मनाये जाने तथा विभिन्न कार्यक्रमों को नियत करने के संबंध में की बैठक

0
240

मेरठ: बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में 10 मई को क्रांति दिवस मनाये जाने तथा विभिन्न कार्यक्रमो को नियत करने के संबंध में नागरिक सुरक्षा, यातायात, स्वास्थ्य, शिक्षा, जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड के अधिकारी के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा प्रभात फेरी के मार्ग में पड़ने वाली सड़कों की मरम्मत तथा मूर्तियो की साफ-सफाई के निर्देश दिये गये। अवगत कराया गया कि प्रभात फेरी 06.30 बजे गांधी आश्रम गढ़ रोड से प्रारंभ होकर इंदिरा चौक बुढ़ाना गेट होते हुये शहीद स्मारक पर संपन्न होगी। क्रांति दिवस के अवसर पर कौमी एकता दौड़, राष्ट्रीय गीतो का प्रसारण, शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण तथा औघड़नाथ मंदिर में अमर शहीदों को पुष्प अर्पित कर नमन किया जायेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here