- चुनाव में लगे अधिकारी अपनी शक्तियों को पहचाने
- बागपत के 9 नगर निकायों का 14 जोन व 44 सेक्टरों में होगा चुनाव
बागपत: मतदान कार्मिकों प्रदान किया गया प्रथम प्रशिक्षण कार्मिकों को उनके कर्तव्य एवं दायित्व के साथ ही मतदान प्रक्रिया के बारे में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला मजिस्ट्रेट /जिला निर्वाचन अधिकारी राजकमल यादव की अध्यक्षता में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष पारदर्शी, सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए तीन नगर पालिका व 6 नगर निकायों में 11 मई को 149 वार्ड के लिए 103 मतदान केंद्रों के 294 मतदेय स्थलों पर 267886 मतदाता मतदान कराएंगे, जिसके लिए जिला प्रशासन ने 37 संवेदनशील केंद्र व 13 अतिसंवेदनशील केंद्र, 18 अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल 68 संवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं, जिसके लिए 14 ज़ोन व 44 सेक्टर में विभाजित किया गया है, जिसके लिए जोनल मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। नगर निकाय निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए 27 आरओ व एआरओ 29 व अतिरिक्त नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के संपादन हेतु 15 प्रभारी अधिकारी एवं 40 सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। बनाए गए हैं जोनल मजिस्ट्रेट भी नियुक्त कर दिये गए हैं। तहसील बागपत के निकाय बागपत, अग्रवाल मंडी टटीरी, अमीनगर सराय के लिए मतदान पेटियों की रवानगी एवं मतगणना सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज बागपत में की जाएगी, बड़ौत तहसील के निकाय बड़ौत, छपरौली, दोघट, टीकरी के लिए पोलिंग पार्टी रवानगी एवं मतगणना कृषि उत्पादन मंडी समिति बड़ौत में, खेकड़ा तहसील के निकाय के लिए खेकड़ा व रटौल लखमी चंद पटवारी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट खेकड़ा से मतदान पार्टियों की रवानगी और मतगणना स्थल चयनित किए गए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट को निर्वाचन की प्रक्रिया से रूबरू कराया और उनके साथ अनुभव साझा करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र से संपर्क करने के लिए जिस भी मतदान से जुड़े अधिकारी की जो दायित्व दिए जाते हैं उन्हें उसकी संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। जो निर्वाचन संबंधित गाइडलाइन हैं, उनका अवलोकन अवश्य करें और अपने नियमों और कर्तव्य पर निश्चित रहे। उन्होंने कहा कि जनपद में 11 मई को मतदान होना है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहें। अपने मतदान केंद्र अवश्य देखने और सभी मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाएं अवश्य हैं। जहां पर कोई कमी दिखाई दे तो अपने उच्च अधिकारी को अवगत कराएं। सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट टीम भावना के साथ कार्य करें। निर्वाचन की प्रक्रिया में कोई बड़ा-छोटा नहीं होता है जिसे जो अनुभव है वह अपना अवश्य शेयर करें। उन्होंने कहा मतदान केंद्र पर किसी को भी मोबाइल ले जाना अलाउड नहीं है। सिर्फ पीठासीन अधिकारी के पास मोबाइल रहेगा। निर्वाचन में लगे समस्त अधिकारी एक-दूसरे के कोडिनेट में रहे। उन्होंने कहा कि निष्पक्षता को प्रदर्शित करना और निष्पक्ष रूप से मतदान कराना है। यही एक सच्चे सरकारी कार्मिक की जिम्मेदारी होती है। चुनाव में लगे अधिकारी अपनी शक्तियों को पहचाने और सकुशल निर्वाचन संपन्न कराएं। जिलाधिकारी ने बड़ौत एसडीएम सुभाष कुमार की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कराने में सबसे अनुभवी व्यक्ति है।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने कहा पुलिस बल अलर्ट मोड में है। अफवाह फैलाने वाले दंगा करने वालों से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन बिलकुल सख्त है। निर्भीक होकर सभी मतदान करें, सभी मतदान कार्मिकों को सुरक्षा देना बागपत पुलिस प्रशासन का कार्य है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के समय जहां भी व्यक्ति एकत्रित दिखाई दे टोका-टकी रखी जाए। सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाए, अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को किसी भी हाल में निर्वाचन के समय बख्शा नहीं जाएगा।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मिश्र, एसडीएम बड़ौत सुभाष कुमार, एसडीएम बागपत पूजा चौधरी, खेकड़ा ज्योति शर्मा सहित सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी रीता, प्रवीण कुमार सहित आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।