ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: रालोद सिवालखास क्षेत्र विधायक हाजी गुलाम मोहम्मद ने कहा कि सपा रालोद गठबंधन भविष्य में मजबूती के साथ कायम रहेगा।
जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में पत्रकारों से वार्ता के दौरान विधायक गुलाम मोहम्मद ने कहा कि प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में गठबंधन के सर्वाधिक प्रत्याशी जीत हासिल करेंगें। गठबंधन के भविष्य के बारे में किए सवाल पर उन्होंने कहा कि ये चौधरी चरण सिंह, लोहिया, मुलायम सिंह यादव व अजित सिंह की धर्मनिरपेक्ष विचारधारा का गठबंधन है, जो भविष्य में भी मजबूती से कायम रहेगा। कुछ जगहों सपा रालोद दोनों के प्रत्याशी उतारे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह स्थानीय संगठन की चूक से एक दो जगह हुआ है। भाजपा के कुशासन से सब तंग हैं। महंगाई व बेरोजगारी बढ़ रही है। निकाय चुनाव व 2024 लोकसभा चुमाव में भाजपा को शिकस्त मिलेगी। रालोद राष्ट्रीय महासचिव डा.राजकुमार सांगवान ने कहा कि भाजपा पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। आम आदमी को मंदिर मस्जिद तक छोड़ दिया है। इस दौरान अमित सोलंकी, डा.सुनील आर्य, आजाद सोलंकी, चंद्रवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved