कैच द रेन अभियान निबंध प्रतियोगिता में वंशिका प्रथम

0
284

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बड़ौत: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत के स्वयंसेवकों द्वारा कैच द रेन अभियान के तृतीय चरण के अंतर्गत बड़का में धर्म सिंह सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 80 युवतियों ने प्रतिभाग कर जल संरक्षण विषय पर निबंध लिखकर अपने विचार साझा किए और जल चक्र आदि विषयों पर जानकारी ली।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वंशिका, कक्षा 11वीं ने, द्वितीय स्थान आरुषि, कक्षा 12वीं ने और तृतीय स्थान तनु स्वामी, कक्षा 11वीं ने प्राप्त किया जिनको मेडल और पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दानिश मलिक और प्राचार्या विनीता शर्मा ने युवतियों को जल शपथ दिलाया जिसमें सैकड़ों युवतियों ने हरसंभव जल बचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम आयोजन में प्रगति सिंह, शादाब अली, पंकज, वंदना आदि का सहयोग रहा।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here