गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के छात्र शोर्य सिंह सिवाच ने सत्र-2 के जेईई मेन 2023 की परीक्षा उत्तीर्ण की

0
248

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बागपत: गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य डा.राजीव खोखर ने बताया कि शौर्य सिंह सिवाच ने सत्र-2 में जेईई 2023 में 93 परसेंटाइल के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की हैं। शौर्य ने सत्र 2022-23 में कक्षा 12वीं की परीक्षा भी दी है, जिसका परीक्षा परिणाम भी जल्दी ही आने वाला हैं।
स्कूल प्रबंधक प्रोफेसर बी.एस.आर्य ने इस सफलता के लिए बच्चे की कड़ी मेहनत, अध्यापकों एवं अभिभावकों के योगदान की सराहना की है साथ ही शौर्य को आशीर्वाद एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा हैं कि यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए मेहनत करने और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
शौर्य सिंह सिवाच ने बताया कि उनकी यह सफलता लगातार और समयबद्ध तरीके से की गई कड़ी मेहनत का परिणाम है।
आज विद्यालय में इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर डा.अनिल आर्य डायरेक्टर डा.सुनील आर्य, उप प्रधानाचार्य सुशील वत्स, सुमित चौहान, प्रवीण तोमर, अंकित गुलियान्न ,अश्वनी तोमर आदि शिक्षक उपस्थित थे

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here