ब्यूरो चीफ, आदित्य उपाध्याय
हापुड़: धनौरा स्थित दिनेश विद्यापीठ के विज्ञान वर्ग में अध्ययनत तीन होनहार छात्र-छात्रा आदित्य अग्रवाल पुत्र नरेंद्र कुमार अग्रवाल (हापुड़), वृंदा गर्ग पुत्री विकास गर्ग (हापुड़), शिवांक त्यागी पुत्र अनुज त्यागी (सूदना) ने जेईई मेंस द्वितीय पारी परीक्षा अच्छे प्रतिशत में उत्तीर्ण की। विद्यालय के साथ-साथ माता-पिता और परिवार का नाम रोशन किया।
आदित्य अग्रवाल ने 99.41 प्रतिशत, वृंदा गर्ग ने 93.33 प्रतिशत और शिवांक त्यागी ने 91.98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। छात्र एवं छात्रा कहते हैं कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है। सोशल मीडिया से दूर रहकर पढ़ाई की। परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या डा.आकांक्षा त्यागी और सभी अध्यापकों ने उनका अच्छे से मार्गदर्शन किया, जिसकी वजह से ही हम परीक्षा इतने अच्छे अंको से उत्तीर्ण करने में सफल रहे।
बच्चों की इतनी अच्छी स्कोरिंग पर विद्यालय प्रधानाचार्या डा. आकांक्षा त्यागी ने बच्चों को अपना स्नेहिल आशीर्वाद देते हुए जेईई मेंस एडवांस परीक्षा क्लियर करने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved