भाजपा ने जारी की महापौर प्रत्याशी की सूची, मेरठ से हरिकांत अहलूवालिया बने भाजपा मेयर प्रत्याशी

0
265

मेरठ: मेरठ नगर निगम से भाजपा ने एक बार फिर पूर्व महापौर हरिकांत अहलूवालिया पर भरोसा जताया है। पार्टी ने रविवार देर रात दूसरे चरण के चुनाव के मेयर कैंडिडेट की लिस्ट जारी की है। इसमें मेरठ से भाजपा ने पूर्व महापौर हरिकांत अहलूवालिया को चुनाव मैदान में उतारा हैं। हरिकांत अहलूवालिया पंजाबी चेहरा हैं और लंबे समय से पार्टी में सक्रिय हैं। भाजपा के टिकट पर 2012 में चुनाव जीत चुके हैं।
बता दें कि दूसरे चरण के मतदान के लिए 24 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है। ऐसे में अब भाजपा के सभी पार्षद उम्मीदवार और महापौर पद के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे।
भाजपा में महापौर पद के लिए दावेदारों में काफी घमासान मचा हुआ था। जिसके चलते भाजपा शीर्ष नेतृत्व को दखल देना पड़ा। उसके बाद जाकर दावेदारों के नाम फाइनल हुए और अतिम मोहर मेरठ से पूर्व महापौर हरिकांत अहलूवालिया नाम पर लगी।
भाजपा से महापौर पद की उम्मीदवारी के लिए दावेदारों में काफी घमासान चल रहा था। जिसके चलते भाजपा प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप नहीं दे पा रही थी। आज जब महापौर के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो गए तो दावेदारों के चेहरे उतर गए हैं।
भाजपा ने इससे पहले पार्षद पद के उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। भाजपा ने मेरठ नगर निगम के 78 वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं। जारी की गई पार्षद प्रत्याशी सूची में अधिकांश पुराने पार्षदों और सिटिंग पार्षदों पर भरोसा जताया है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here