Friday, January 24, 2025

समस्याओं का समाधान कराना प्राथमिकता: नोवेन्द्र सिरोही

Must read

  • थाना परिसर में किसानों के साथ बैठक

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर

बिनौली: थाना परिसर में रविवार को क्षेत्र के गांवों के किसानों की बैठक हुई। जिसमें राजस्व संबन्धी समस्याओं को आपसी सहयोग व राजस्व अधिकारियों की मदद से सुलझाने की नसीहत दी गई।

बिनौली थाने में किसानों के साथ बैठक करते इंस्पेक्टर
बिनौली थाने में किसानों के साथ बैठक करते इंस्पेक्टर

बैठक में इंस्पेक्टर नोवेन्द्र सिरोही ने कहा कि किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान कराना शासन प्रशासन की प्राथमिकता है। गांवों में किसानों के जमीनी विवादों को आपसी सहयोग से भी निपटाया जा सकता है। यदि फिर भी समाधान नही होता तो राजस्व विभाग के अधिकारियों व स्थानीय कर्मचारियों की मदद ली जा सकती है। शांति व्यवस्था के मदद्देनजर पुलिस भी अपेक्षित सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि गांवों में ऐसी बैठक आयोजित की जाए जिससे विवाद परस्पर सहयोग से सुलझ सके। इस दौरान एसएसआई धर्म सिंह,मास्टर रमेश धामा, देवदत्त शर्मा, शाहनवाज, मनु शर्मा, प्रविंद्र, निरंजन, पवन कुमार, योगेंद्र सिंह, तेजपाल, ओमदत्त शर्मा, साजिद, नितिन शर्मा, उपेन्द्र प्रधान, राजू तोमर सिरसली आदि मौजूद रहे।