Friday, January 24, 2025

पुण्य के साथ मिलेगा सम्मान गौ संरक्षण के लिए करें भूसा दान

Must read

  • जनपद में भूसा दान दाताओं को गौ सेवा सम्मान से जिलाधिकारी द्वारा जनपद स्तर पर किया जाएगा सम्मानित
  • जिलाधिकारी ने बड़ौत ब्लॉक से 100 कुंठल भूसा व 35 कुंटल हरा चारा वाहन को हरी झंडी दिखाकर गौशालाओं के लिए किया रवाना
  • जनपद में दानदाताओं ने किया कुल 342 कुंतल भूसा दान

बागपत: जनपद में निराश्रित बेसहारा गोवंश के संरक्षण की महत्वता के दृष्टिगत जनपद में कुल स्थापित 23 गौशालाओ व्रहद गौ संरक्षण केंद्र, अस्थाई गोआश्रय स्थल एवं कान्हा उपवन में कुल जनपद में 3808 गोवंश संरक्षित हैं। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जनपद में गौ संरक्षण हेतु भूसे की पर्याप्त उपलब्धता करने के लिए जिलाधिकारी राजकमल यादव बहुत ही गंभीर हैं और उनके द्वारा जनपद बागपत में एक अच्छी नई पहल प्रारंभ की गई है। जिससे कि गोवंश के संरक्षण के लिए जनपद में ग्राम प्रधान, किसान अन्य नागरिक दानवीर के रूप में भूसा दान, हरा चारा चौकर अपनी इच्छा अनुसार कुछ भी पशु आहार दान कर रहे हैं। ऐसे दानवीरों के नाम गौशालाओं की पंजिका में दर्ज कराए जाएंगे जिलाधिकारी की इस पहल से सभी प्रेरित हो रहे हैं।
जिलाधिकारी ने ऐसे दानदाताओं का कोटि-कोटि धन्यवाद अर्पित किया है और उन्होंने कहा कि ऐसे दानदाता गौ संरक्षण के लिए बहुत ही पुण्य का कार्य कर रहे हैं। गौ सेवा का कार्य करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता है।
बड़ौत खंड विकास अधिकारी ज्योति बाला ने बताया कि जिलाधिकारी की इस सराहनीय पहल से प्रेरित होकर विकासखंड बड़ौत भूसा दान अभियान ब्रह्द स्तर पर चलाया जा रहा है। गांव के प्रधानों ने 100 कुंतल भूसा व 35 कुंतल हरा चारा दान किया गया। गौ संरक्षण के लिए दान में प्राप्त हुए भूसे वाहन को आज जिलाधिकारी राजकमल यादव ने बड़ौत से हरी झंडी दिखाकर गौआश्रय स्थल इब्राहिमपुर माजरा व बावली के लिए के लिए रवाना किया।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि भूसा दान, हरा चारा दान करने के लिए आगे आए और भूसा दान अभियान से जुड़े। भूसा दान करने में अपनी सहभागिता दे। जो गौ संरक्षण के लिये बहुत ही पुण्य का कार्य है। जिससे प्रेरित होकर लोग भूसा दान कर रहे हैं। गौ संरक्षण के लिए जिलाधिकारी की नई पहल को आगे बढ़ा रहे हैं।
जिलाधिकारी ने कहा ऐसे भूसा दानवीर दानदाताओं को जनपद में गौ सेवा सम्मान से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा और जो लोग भूसा दान में अपनी सहभागिता और जन सहयोग कर रहे हैं उनके द्वारा यह एक सराहनीय पहल है और उनके द्वारा यह एक पुण्य कार्य है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, खंड विकास अधिकारी बड़ौत ज्योति वाला सहित आदि ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।