Friday, January 24, 2025

विद्यालयों में पौधरोपण पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प

Must read

बिनौली: विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर ग्रामीण विकास ट्रस्ट की टीम ने क्षेत्र के विद्यालयों में पौधारोपण कर विद्यार्थियों को पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प कराया।
पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए जिवाना के आर्य कन्या इंटर कालेज, जौहड़ी के उच्च प्राथमिक विद्यालय, दादरी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कम्पोजिट व सिरसली के उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसरों में विद्यार्थियों व शिक्षकों के साथ जल जीवन मिशन टीम के साथ पौधारोपण किया गया। जिसका उद्देश्य विद्यालय का सौंदर्यकरण बढ़ाना तथा विद्यार्थियों को प्रकृति प्रेमी बनाना है। इस अवसर पर टीम लीडर मोनू राणा ने कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य है। यदि हमारे युवा प्रकृति से प्रेम करेंगे, तो हम अपना भविष्य बचा पायेंगे। प्रधानाचार्य तेजबीरी देवी, हरेंद्र तोमर, रंजीता, रवि तोमर, शीलू, सुमित, पूजा तोमर, वंश तोमर आदि मौजूद रहे।