Friday, January 24, 2025

नगर पालिका बड़ौत के 106 बूथ व 32 मतदान केंद्रों का किया स्थलीय निरिक्षण

Must read

  • जिला निर्वाचन अधिकारी ने बड़ौत तहसील में पहुंचकर नामांकन व्यवस्था का लिया जायजा

बागपत: नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल, संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से आज जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी राज कमल यादव, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मिश्र ने आज नगर पालिका बड़ौत के 106बूथ व 32 मतदान केंद्रों का स्थलीय निरिक्षण किया जिसमें 108223 मतदाताओं की संख्या है जो 11 मई को अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान करेंगे जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक मतदान पर समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आज जिला निर्वाचन अधिकारी ने श्री महर्षि बाल्मीकि धर्मशाला बड़ौत, प्राथमिक विद्यालय कमला नगर नेहरु पट्टी मेहर, प्राइमरी विद्यालय पट्टी मैहर, श्री शिव पंचमुखी संस्कृत महाविद्यालय बडौत का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बड़ौत तहसील में पहुंचकर नामांकन से जुड़ी प्रक्रिया व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।