हापुड़: उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने जहां चुनाव जीतने के लिए अपनी-अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है तो वहीं गुरुवार को भारतीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गिरी व सीतापुर जिलाध्यक्ष गुड्डू शुक्ला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हापुड़ से भारतीय जनता दल के प्रत्याशियों की घोषणा की। भारतीय जनता दल ने हापुड़ पिलखुवा नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए अर्चना गौतम को अपना प्रत्याशी बनाकर उन पर अपना दांव लगाया है।
यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए राजेश गिरी ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में अराजकता का माहौल है और बीजेपी कोई भी विकास कार्य नहीं करा पा रही है उन सब को अपना एजेंडा बनाकर पार्टी चुनाव मैदान में उतर रही है। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए सीतापुर जिलाध्यक्ष गुड्डू शुक्ला ने कहा कि बीजेपी तुष्टीकरण की राजनीति करते हुए हिंदू को मुसलमान से लड़ाने का काम कर रही है।
यही कारण है कि प्रदेश की सरकार केवल तुष्टीकरण में व्यस्त है, विकास से उसका कोई लेना-देना नहीं है और आप अपने क्षेत्रीय सांसद और विधायक से क्षेत्र में कराए गए जनहित में कोई भी 10 कार्य के बारे में पूछेंगे तो वह इन्हें बता नहीं पाएंगे। हालांकि हापुड़ सीट पर चाहे वह विधानसभा का प्रत्याशी हो या फिर लोकसभा या नगरपालिका इसमें भारतीय जनता दल ने कभी जीत दर्ज नहीं की है लेकिन अबकी बार हापुड़ से अपने प्रत्याशी की जीत को पक्का मानकर चल रहे हैं। इस सीट पर बहुत जल्द ही मतदान और मतगणना के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि किस दल के जीत के दावों में कितनी सच्चाई है।
इस अवसर पर राजेश गिरी, धर्मेंद्र कुमार, वीरेंद्र सिंह, गुड्डू शुक्ला, बीरेंद्र सिंह, महकार सिंह, मधु शर्मा, सुनीता अग्रवाल, जगबीर सिंह आदि पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved