Friday, January 24, 2025

अमन चैन के साथ मनाएं ईद का त्यौहार: डीएम

Must read

  • ईद के पर्व को लेकर जिला मजिस्ट्रेट ने की शांति समिति की बैठक
  • गैर परंपरागत चीजों को सहन नहीं किया जाएगा
    बिना अनुमति के धार्मिक जुलूस ना निकाल जाए
  • नगर निकाय निर्वाचन को देखते हुए पुलिस को अतिरिक्त संवेदनशील रहना होगा
  • थानाध्यक्ष से लेकर एसडीएम तक अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं, समाज के अन्य प्रतिष्ठितजनों के साथ सतत संवाद बनाएं
  • अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी पैनी नजर
  • त्यौहार में कोई भी चुनाव को सम्मिलित ना करें
  • त्यौहारों व निकाय चुनाव के दृष्टिगत सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर

बागपत: जिला मजिस्ट्रेट राज कमल यादव ने आज कलेक्ट्रेट सभागर में संबंधित अधिकारियों, धर्मगुरुओं, समाज के अन्य प्रतिष्ठितजनों के साथ ईद के आगामी त्यौहार जमात-उल-विदा/ रमजान का अन्तिम शुक्रवार एवं ईद-उल-फितर के के पर्व के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु शान्ति समिति की बैठक की और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सभी अपने अपने क्षेत्र में अपने अपने थानों में शांति समिति की बैठक करें और जो समस्याएं हों उनका तत्काल समाधान करें। उन्होंने कहा पर्व को साफ सफाई के साथ मनाया जाए किसी भी तरह की कोई गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई हो चुने की व्यवस्था होनी चाहिए। बिजली विभाग को निर्देश दिए कि बिजली नियंत्रित चलती रहे। किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए, यह हम सब का त्योहार है। इसे बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाना है और भाईचारे का मिसाल देना है। उन्होंने कहा अमन चैन को कायम रखना, आमजन को सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने के लिये आप सभी के साथ प्रशासन है। जिला मजिस्ट्रेट ने धर्म गुरुओं व समाज के प्रतिष्ठित लोगों से अनुरोध किया है कि किसी भी तरह की किसी भी धर्म संप्रदाय को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होगी सभी हर्ष उल्लास के साथ त्यौहार मनाए भाईचारा कायम रखें आपस में मिलते रहे और उन्होंने सभी को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने कहा जो भी दिशा-निर्देश शासन के हैं, उनका शत-प्रतिशत पालन करना हम सभी का कर्तव्य है। सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी धार्मिक आयोजन न किए जाएं, यदि कोई आयोजन करना है तो अनुमति अवश्य ले ली जाए। जैसे अभी तक आप सभी ने शासन के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया है वैसे ही अब भी करें। कोई भी नई चीज, नई परंपरा न चलाई जाए अगर कहीं ऐसा होता पाया जाता है तो उसकी सूचना प्रशासन को अवश्य दें, उस पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। कानून व्यवस्था प्रत्येक अवस्था में कायम रहे, धूमधाम के साथ बहुत ही सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहारों को मनाए। आदर्श आचार संहिता में धारा 144 का अनुपालन करना है त्यौहार में कोई भी चुनाव को सम्मिलित ना करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम.एल.व्यास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मिश्र, एसडीएम बड़ौत सुभाष कुमार ,समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, समसत धर्मों के धर्मगुरु सहित समस्त संबंधित आदि उपस्थित रहे।