Friday, January 24, 2025

बिजवाड़ा में हुई न्याय पंचायत स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता

Must read

  • फर्राटा दौड़ में साबिर व अंशु रहे अव्वल

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: बिजवाड़ा के बीपी इंटर कालेज में बुधवार को न्याय पंचायत स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता हुई। जिसमें विभिन्न खेल स्पर्धाओं में बालक बालिकाओं ने दम दिखाया।
100 मीटर बालक वर्ग दौड़ स्पर्धा में फ़जलपुर के साबिर प्रथम व जीशान द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में अंशु बिजवाड़ा प्रथम, ईशा फ़जलपुर द्वितीय रही। 200 मीटर बालक वर्ग में साबिर प्रथम, हर्ष बिजवाड़ा द्वितीय, बालिका वर्ग में निशा फ़जलपुर प्रथम, वंशिका तितरोदा द्वितीय, 400 मीटर बालक वर्ग दौड़ स्पर्धा में मोनिश बिजवाड़ा प्रथम, रोहन फ़जलपुर द्वितीय, बालिका वर्ग में परी फ़जलपुर प्रथम, काफिया माखर द्वितीय रही। बालक लंबी कूद स्पर्धा में साबिर प्रथम, रोहन द्वितीय, बालिका ऊंची कूद स्पर्धा में राखी फ़जलपुर प्रथम व चारु बिजवाड़ा द्वितीय रही। कबड्डी बालिका स्पर्धा में फ़जलपुर विजेता रही। बालक वर्ग में बिजवाड़ा की टीम विजयी रही। बालक वालीवाल स्पर्धा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय तितरोदा की टीम विजेता रही। विजेता प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य नीरज कुमार अग्रवाल व मास्टर राजगुरु तोमर ने पुरस्कृत किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शिवानी त्यागी, विजय प्रधान, ग्राम प्रधान शिवानी, एडीओ अनिल कीर्तज, ग्राम सचिव अनिल मान, कृष्ण यादव, विपिन तोमर, सुशील कुमार, रिंकू प्रधान, बिजेंद्र तोमर, कमल तोमर, वरुण कुमार, मनोज विश्नोई, जयवीर, अंकित आदि मौजूद रहे।