ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: बरनावा गांव के ग्राम पंचायत सचिवालय में बुधवार को जन चौपाल का आयोजन हुआ। जिसमें ईद के पर्व के मदद्देनजर आपसी प्रेम व सौहार्द बनाये रखने की अपील की गई।
इस दौरान इंस्पेक्टर एनएस सिरोही ने कहा कि बरनावा ऐतिहासिक गांव हैं। यहां पारस्परिक प्रेम, सौहार्द और भाईचारे की मिसाल देखने को मिलती है। इस दौरान उन्होंने निकाय चुनाव को देखते हुए शासन प्रशासन के निर्देश पर शस्त्र लाइसेंस थाने में जमा कराने का आहवान किया। चौकी इंचार्ज जनार्दन प्रसाद, जिला पंचायत सदस्य महबूब अल्वी, जाहिद प्रधान, सुभाष शर्मा, जरीफ प्रधान, सचिन त्यागी, अनीश कुरेशी, मास्टर अरुण त्यागी, रूपक त्यागी, अजमल पठान, तहसीम, मनीष गुप्ता, सोनू, जावेद, राजेंद्र त्यागी आदि मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved