400 गरीब महिलाओं को कपड़े वितरित किए

0
263

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: दरकावदा, सिरसलगढ़, गढ़ीदुल्ला व मुकीमपुरा गांव में रमजान माह के उपलक्ष्य में समाजसेवी अनिल प्रधान ने 400 गरीब जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को कपड़े वितरित किए।
इस दौरान अनिल प्रधान में कहा कि हमारा जनपद पारस्परिक प्रेम और सौहार्द के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि गरीब बेसहारा की मदद करना पुनीत कार्य है। उन्होंने चारों गांवों में कार्यक्रम आयोजित कर 250 गरीब रोजेदार व 150 जरूरतमंद महिलाओं को कपड़े वितरित किए। इस अवसर पर कृष्णपाल सिंह, सलेकचंद, भूरा ठेकेदार, गफ्फार, राजू, तारे, मनोज कुमार, संदीप कुमार, मिंटू आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here