Friday, January 24, 2025

भारतीय जनता दल पार्टी नगर परिषद चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी: राजेश गिरी

Must read

हापुड़: रविवार को भारतीय जनता दल की जिला ईकाई की एक सभा हुई प्रदेश अध्यक्ष उ.प्र.पूर्व प्रत्याशी लोक सभा मेरठ- हापुड राजेश गिरि की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय शक्तिनगर (न्यू पन्नापुरी) स्वर्ग आश्रम रोड हापुड़ पर हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि भारतीय जनता दल पार्टी नगर परिषद चुनाव में नगर चेयरमैन व वार्ड सभासदों के लिए अपने प्रत्याशी उतारेगी। इच्छुक प्रत्याशी प्रदेश अध्यक्ष राजेश गिरि या जिलाध्यक्ष से शीघ्र सम्पर्क कर अपना बायोडेटा प्रस्तुत करे। राजेश गिरि ने कहा पार्टी अपने चुनाव चिन्ह ‘गन्ना किसान’ पर चुनाव लड़ेगी। इसमें गढ़मुक्तेश्वर, बाबूगढ़ छावनी, हापुड़, पिलखुवा के इच्छुक प्रत्याशी अपना-अपना आवेदन कर सकेंगे। सीतापुर जिलाध्यक्ष गुड्डू शुक्ला ने कहा हम जन कल्याण के लिए और जनता की सेवा के लिए कार्य करते हैं। शहर में टूटी सड़के, पेयजल, जल निकासी की व्यवस्था व नगर में बढ़ता अतिक्रमण से जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि पार्टी जनता को सर्वोपरि मानती हैं। पार्टी का मुख्य उद्देश्य जनता हित में कार्य करना व जनता की सेवा करना है।
इस अवसर पर राजेश गिरी, धर्मेंद्र कुमार, वीरेंद्र सिंह, गुड्डू शुक्ला, बीरेंद्र सिंह, महकार सिंह, मधु शर्मा, सुनीता अग्रवाल, जगबीर सिंह आदि पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।